अल्मोड़ा:पीएम मोदी द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर देश के किसानों के खातों में आज किसान सम्मान निधि की धनराशि ट्रांसफर की. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर हैं, 40 से ज्यादा किसानों से शहादत दे दिए है, लेकिन मोदी सरकार बटन दबाकर उनके खातों में 2 हजार की किश्त डालकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. यह किसानों का अपमान है.
अल्मोड़ा पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज इस कड़कड़ाती हुई ठंड में देश का अन्नदाता सड़कों पर है, सरकार वार्ता के नाम पर उनसे छल कर रही है. इस आंदोलन में अभी तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय खाते में 2 हजार रुपये डालने की नौटंकी कर उनके जले में नमक छिड़कने का काम कर रही है.