उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- सम्मान निधि के नाम पर किसानों का अपमान कर रही सरकार

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा आज अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर है,लेकिन मोदी सरकार बटन दबाकर उनके खातों में 2 हजार की किश्त डालकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. यह किसानों का अपमान है.

etv bharat
किसानों का अपमान कर रही सरकार

By

Published : Dec 25, 2020, 7:51 PM IST

अल्मोड़ा:पीएम मोदी द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर देश के किसानों के खातों में आज किसान सम्मान निधि की धनराशि ट्रांसफर की. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर हैं, 40 से ज्यादा किसानों से शहादत दे दिए है, लेकिन मोदी सरकार बटन दबाकर उनके खातों में 2 हजार की किश्त डालकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. यह किसानों का अपमान है.

सम्मान निधि के नाम पर किसानों का अपमान कर रही सरकार.

अल्मोड़ा पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज इस कड़कड़ाती हुई ठंड में देश का अन्नदाता सड़कों पर है, सरकार वार्ता के नाम पर उनसे छल कर रही है. इस आंदोलन में अभी तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय खाते में 2 हजार रुपये डालने की नौटंकी कर उनके जले में नमक छिड़कने का काम कर रही है.

ये भी पढें:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में 4जी इंटरनेट सेवा से शुरू

उन्होंने कहा कि यह किसानों का सरासर अपमान है. वहीं उन्होंने कहा कि यह सम्मान निधि भी असली जो किसान है जो भूमि को अपने खून पसीने से सींच रहे हैं, उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है. यह सिर्फ किसानों को भरमाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details