सोमेश्वरःराज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री कंगना रनौत पर उनके 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान पर तंज कसा है. प्रदीप टम्टा ने कहा कि ऐसा बयान देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है. प्रदीप टम्टा ने सवाल पूछा कि अगर 2014 में असली आजादी मिली तो क्या अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का कार्यकाल भी गुलामी का दौर था.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कंगना रनौत के 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है. ग्वालाकोट में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कंगना रनौत का 'भीख में मिली आजादी' बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अक्षम्य में है. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के लाखों लोगों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. जेलों में कठिन यातनाएं सही, लोगों के घरों की कुर्की तक कर दी गई. लेकिन भारत सरकार ऐसे लोगों को पद्मश्री से नवाज रही है, जो वीर शहीदों और लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को भीख बताते हैं.