सोमेश्वर: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सोमेश्वर में 2004 में कांग्रेस ने 25 बिस्तर के अस्पताल के उच्चीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर भवन का निर्माण किया था, लेकिन भाजपा ने 10 वर्षों तक इस मामले पर चुप्पी साधे रखी. अब चुनाव से पहले 10 बिस्तर के अस्पताल का शासनादेश जारी कर क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा विश्वासघात कर रही है.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने गुरुवार को राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट तथा अस्पताल भवन का निरीक्षण भी किया. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा वर्ष 2004 में कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने अस्पताल के उच्चीकरण की प्रक्रिया शुरू करते हुए यहां 25 बिस्तर वाले अस्पताल का भवन निर्माण किया गया. साथ ही 9 नए पद सृजित कर शासनादेश भी जारी किया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा की सरकार ने अस्पताल के उच्चीकरण के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.