अल्मोड़ा: 2022 में उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव होने है. हालांकि, अभी चुनावों में एक साल का वक्त है, लेकिन राजनैतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो चुका है. राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उस बयान पर चुटकी ली है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान जिसमें वह कह रहे हैं कि आगामी चुनाव जीरो टॉलरेंस को मुद्दा बनाकर लड़ा जाएगा अपने आप मे हास्यास्पद है. क्योंकि मुख्यमंत्री पर खुद झारखंड मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद हाईकोर्ट सीबीआई जांच के आदेश दे चुका है. साथ ही उनके कार्यकाल में एनएच घोटाला, छात्रवृत्ति घोटालों की जांचें दबा दी गयी.