सोमेश्वरः राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को सांसद निधि से 3.80 लाख रुपये दिए हैं. इस निधि से पीएचसी ताकुला और पीएचसी सोमेश्वर के अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री खरीदी जाएगी. जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर समेत अन्य सामान शामिल हैं.
जानकारी देते सोमेश्वर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश नेगी. दरअसल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कोविड-19 की रोकथाम और बचाव हेतु सांसद निधि से पीएचसी सोमेश्वर व ताकुला के लिए ₹3.80 लाख की धनराशि स्वीकृत की है. सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी की अपील पर सांसद टम्टा ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में 15 पल्स ऑक्सीमीटर, 4 आईआर थर्मामीटर और 10 लीटर क्षमता के दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वीकृत किए हैं.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा की ओर से जारी पत्र. ये भी पढ़ेंःलोगों को खुशियों की दुआएं देने वाले आज खुद पा रहे हैं सैकड़ों की दुआएं
वहीं, राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में 4 जंबो डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 पल्स ऑक्सीमीटर और 15 आईआर थर्मामीटर की खरीद हेतु धन आवंटित किया है. राज्यसभा सांसद ने जिलाधिकारी बागेश्वर और मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा को एक पत्र भेजकर धनराशि स्वीकृत करने की जानकारी दी है.
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश नेगी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल ने कोरोना बचाव हेतु राज्यसभा सांसद की ओर से दी गई स्वीकृति पर आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस कार्यकर्ता आम लोगों के साथ खड़े हैं.