उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने BJP पर बोला हमला, कही ये बातें - Rajya Sabha MP Pradeep Tamta attacks BJP

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भाजपा सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

rajya-sabha-mp-pradeep-tamta-attacks-bjp
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने BJP पर बोला हमला

By

Published : Dec 31, 2021, 5:33 PM IST

सोमेश्वर: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भाजपा सरकार पर प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन भ्रष्टाचार सहित ज्वलंत समस्याओं से निपटने में नाकाम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. प्रदीप टम्टा ने कहा जनता झूठे वादों के लिए भाजपा को जल्द सबक सिखाएगी.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आज लोद में संपन्न हुई. जिसमें क्षेत्र के कई बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ मिशन 2022 को लेकर चर्चा की गई. बैठक में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला.

पढ़ें-उत्तराखंड के इस जिले में बनी पहली सोलर घड़ी, जानिए इसकी खासियत

उन्होंने कहा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा स्वीकृत महिला बेस अस्पताल, ब्लॉक मुख्यालय ताकुला-रनमन- गणनाथ की सड़क, दौलाघाट की आईटीआई सहित क्षेत्र की अनेक योजनाएं भाजपा ने सरकार में आने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दी.

पढ़ें-चमोली में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड, 300 पर्यटक रास्ते में फंसे

उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर गरीब की रसोई का बजट खराब कर दिया है. क्षेत्र की विधायक महिला हैं लेकिन फिर भी क्षेत्र में महिला विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है. सड़कों की दुर्दशा सरकार की उपलब्धियों को बयां कर रही हैं. राज्यसभा सांसद टम्टा ने कहा 2022 में उत्तराखंड प्रदेश की जनता परिवर्तन करेगी.

पढ़ें-उत्तरकाशी: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, वन दारोगा की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बैठक को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत बनाने तथा भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details