सोमेश्वर: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भाजपा सरकार पर प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन भ्रष्टाचार सहित ज्वलंत समस्याओं से निपटने में नाकाम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. प्रदीप टम्टा ने कहा जनता झूठे वादों के लिए भाजपा को जल्द सबक सिखाएगी.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आज लोद में संपन्न हुई. जिसमें क्षेत्र के कई बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ मिशन 2022 को लेकर चर्चा की गई. बैठक में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें-उत्तराखंड के इस जिले में बनी पहली सोलर घड़ी, जानिए इसकी खासियत
उन्होंने कहा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा स्वीकृत महिला बेस अस्पताल, ब्लॉक मुख्यालय ताकुला-रनमन- गणनाथ की सड़क, दौलाघाट की आईटीआई सहित क्षेत्र की अनेक योजनाएं भाजपा ने सरकार में आने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दी.