उत्तराखंड

uttarakhand

राज्यसभा सांसद टम्टा ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Dec 6, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 8:24 PM IST

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कोसी पुनर्जनन अभियान में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है.

Rajya Sabha MP Pradeep Tamta news
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

सोमेश्वर: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कांटली में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कोसी पुनर्जनन अभियान में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने तो इसकी जांच तक की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कांटली-पच्चीसी सड़क के जीर्णोद्धार की मुख्यमंत्री की घोषणा पर दो साल बाद भी अमल नहीं होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कांटली-पच्चीसी सड़क को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा सिर्फ हवा हवाई साबित हुई है.

जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

पढ़ें-राजनीति में अब सपनों पर भी कॉपीराइट की लड़ाई, हरदा बोले पानी पर घोटाला क्यों?

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रविवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कांटली गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों की जन समस्याओं को सुना. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोसी नदी जो कि सोमेश्वर के पिनाथेश्वर से निकलती है, यह पहाड़ के साथ ही तराई के कई जिलों के लिए जीवन रेखा मानी जाती है. लेकिन कोसी नदी से जुड़ा मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कोसी पुनर्जनन अभियान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. 22 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने मामले की जांच तक कराने की मांग की है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साल 2018 में कोसी पुनर्जनन योजना के पौधरोपण कार्यक्रम में पच्चीसी-कांटली सड़क के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई है. सरकार के प्रतिनिधि आए दिन झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. क्षेत्र के विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं.

Last Updated : Dec 6, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details