सोमेश्वर: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ज्यूला गांव को ग्वालाकोट मोटर मार्ग से जोड़ने वाले मार्ग और देवी मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. इस दौरान ग्रामीण लोगों ने उनके समक्ष जन समस्याओं को भी उठाया. साथ ही इस मौके पर अनेकों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली.
सड़क मार्ग और देवी मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद के समक्ष बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कृ और राशन कार्ड जैसी समस्याएं रखीं. वहीं, राज्यसभा सांसद ज्यूला गांव के ग्रामीणों संग बैठक कर उन्हें संबोधित किया और उनकी हर समस्याओं का जल्द निवारण करने का आश्वासन भी दिया.