उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आध्यात्मिक शांति के लिए अल्मोड़ा पहुंचे रजनीकांत, योगदा आश्रम में लगाया ध्यान - द्वारहाट समाचार

भारतीय सुपर स्टार रजनीकांत आध्यात्मिक शांति के लिए इन दिनों देवभूमि की वादियों की सैर पर हैं. बदरीनाथ के दर्शनों के बाद रजनीकांत बुधवार देर शाम अल्मोड़ा के द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम में अपनी बेटी ऐश्वर्या एवं मित्र के साथ पहंचे.

आध्यात्मिक शांति के लिए अल्मोड़ा पहुंचे रजनीकांत

By

Published : Oct 17, 2019, 9:13 PM IST

द्वारहाटःभारतीय सुपर स्टार रजनीकांत आध्यात्मिक शांति के लिए इन दिनों देवभूमि की वादियों की सैर पर हैं. बदरीनाथ के दर्शनों के बाद रजनीकांत बुधवार देर शाम अल्मोड़ा के द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम में अपनी बेटी ऐश्वर्या एवं मित्र के साथ पहंचे. इस दौरान एक्शन किंग के नाम से मशहूर रजनीकांत पहाड़ की पगड्डियों को नापने के लिए लाठी का सहारा भी लिया.

रजनीकांत योगदा आश्रम में रात्रि विश्राम करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे आश्रम की लाइब्रेरी में पहुंचे और योग दर्शन से जुड़े दार्शिनिकों की पुस्तकों का अध्ययन किया. रजनीकांत ने आश्रम में ध्यान भी लगाया. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर वह कुकछिना स्थित योगदा आश्रम से लाठी के सहारे पैदल साढ़े तीन किमी चल कर पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा में पहुंचे. जहां उन्होंने एक घंटा योग साधना की.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में हर साल गंगा की गोद से निकलता है 'सोना', यूपी-उत्तराखंड से हजारों लोग आते हैं तलाशने

वहीं, 2002 में पहली बार अभिनेता रजनीकांत यहां योगदा आश्रम पहुंचे थे. आश्रम के तत्कालीन संचालक स्वामी नित्यानंद गिरि महाराज से उनकी मुलाकात हुई. महाराज ने रजनीकांत को बाबा जी और योगानंद के बारे में विस्तृत जानकारी दी. गौरतलब है कि इसी जगह पर रजनीकांत ने 2007 में क्रियायोग की दिक्षा गुरू योगानंद महाराज से ली थी. तब से वह लगातार यहां हर साल आया करते हैं. पिछले साल मार्च महीने में यहां योग साधना करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details