उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नहीं एंटी रैबीज वैक्सीन, मरीज हलकान - एन्टी रैबीज की कमी

अल्मोड़ा जिला अस्पतालमें इन दिनों एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते मरीज बाजार से महंगे दामों में वैक्सीन खरीदने को मजबूर हैं.

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नहीं एंटी रैबीज वैक्सीन

By

Published : Nov 6, 2019, 7:37 PM IST

अल्मोड़ाः जनपद मुख्यालय में स्थित अस्पतालों में इन दिनों एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बेस अस्पताल में विगत 4 दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. जिसके चलते मरीज बाजार से महंगे दामों में वैक्सीन खरीदने को मजबूर हैं.

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नहीं एंटी रैबीज वैक्सीन

उधर, अल्मोड़ा जिला अस्पताल के सीएमएस प्रकाश वर्मा का कहना है कि अस्पताल में बीते शनिवार से एन्टी रैबीज इंजेक्सन खत्म हुए हैं. हमने विगत एक माह पूर्व ही एक फर्म को एन्टी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने के ऑर्डर दे दिए थे. लेकिन उनकी वैक्सीन लैब में टेस्टिंग के लिए गई है. जिस कारण अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंःब्लॉक प्रमुख चुनाव: बीजेपी का दबदबा, चमोली में हुआ बवाल

उन्होंने कहा कि एन्टी रैबीज की कमी की समस्या आज पूरे प्रदेश में बनी है. उनकी देहरादून संयुक्त निदेशक से भी इस संबंध में वार्ता हुई है. हालांकि,अभी तक वैक्सीन के लिए टेंडर प्रक्रिया नहीं हो पाई है. जिस कारण अस्पताल को वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details