अल्मोड़ाः जनपद मुख्यालय में स्थित अस्पतालों में इन दिनों एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बेस अस्पताल में विगत 4 दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. जिसके चलते मरीज बाजार से महंगे दामों में वैक्सीन खरीदने को मजबूर हैं.
उधर, अल्मोड़ा जिला अस्पताल के सीएमएस प्रकाश वर्मा का कहना है कि अस्पताल में बीते शनिवार से एन्टी रैबीज इंजेक्सन खत्म हुए हैं. हमने विगत एक माह पूर्व ही एक फर्म को एन्टी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने के ऑर्डर दे दिए थे. लेकिन उनकी वैक्सीन लैब में टेस्टिंग के लिए गई है. जिस कारण अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.