रानीखेत: रानीखेत महोत्सव स्टार नाइट विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओं के नाम रही. रानीखेत महोत्सव में दिल्ली से आए कव्वाल चांद निजामी बंधुओं को सुनने के लिए लोग बेताब नजर आए. सूफी कव्वाली गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने शायराना सूफी अन्दाज में एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत की.
निजामी बन्धुओं ने रॉक स्टार, बजरंगी भाईजान सहित अनेक हिन्दी फिल्मों के गाने गाए. उन्होंने कौमी एकता से भरी अनेक देश भक्ति कव्वाली से सभी के अन्दर देश भक्ति का जोश भर दिया. चांद निजामी बंधुओं ने लोगों की फरमाइश पर भी अनेक कव्वालियां प्रस्तुत की. उनकी मनमोहक सूफी कव्वालियों को सुनने के लिए लोग देर रात तक रुके रहे. जिलाधिकारी ने निजामी बंधु टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.