रानीखेत: द्वाराहाट विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर उक्रांद मुखर हो गया है. ग्राम प्रधान संगठन और खीरोघाटी संघर्ष समिति के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 2 महीने के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया, तो वो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे.
पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने भी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. उधर तहसीलदार लीना चंद्रा धामी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि द्वाराहाट विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कफड़ा, मनेला, बिंता, बांसुलीसेरा, सुरईखेत, जालली, आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिमलगांव और उत्तमसांणी की स्वास्थ्य सेवाएं वर्तमान में पटरी से उतर चुकी हैं. अस्पताल रेफर सेंटर बन कर रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर पुलिस, इस साल नहीं निकेगा जुलूस