अल्मोड़ा: हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधान संगठन (Protest at Hawalbagh block headquarters of Almora) ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन (protest on 8 point demands) किया. इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन ने सरकार पर आरोप लगाया कि घोषणा के दो वर्ष बाद भी उन्हें कोरोना प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. इसके अलावा मनरेगा योजना में भुगतान सहित अन्य समस्याओं को उठाया गया है. ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष देव सिंह भोज के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक सभा की. जिसमें वक्ताओं ने कहा भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति का विरोध किया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय वित्त की वर्ष 2022-23 की किश्त को शीघ्र मुक्त करने, कोरोना काल में सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप ग्राम प्रधानों को ₹10000 प्रोत्साहन राशि दिए जाने, मनरेगा कार्यों में भुगतान की समस्या का निस्तारण करने, मनरेगा योजना में अकुशल श्रमिकों को ₹400 तथा कुशल श्रमिकों को ₹600 प्रतिदिन मजदूरी देने, कोरोना काल को देखते हुए प्रधानों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने, ग्राम प्रधानों को विधायकों और सांसदों की भांति पेंशन दिए जाने तथा विकास खंड में कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्तियां किए जाने की मांग की गई.