अल्मोड़ा:द्वाराहाट के ईडा ग्रामसभा में पानी को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन विगत एक हफ्ते से जारी है. वहीं, अब आमरण अनशन में ग्रामीण महिलाएं भी बैठ चुकी है. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें-धान की खरीद बंद होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, सड़क जाम की चेतावनी
बता दें कि द्वाराहाट विधानसभा के ईडा ग्रामसभा में पानी की दिक्कत लंबे समय से बनी हुई है. कई बार शासन- प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण अब इसको लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों के इस आमरण अनशन को एक हफ्ता हो चुका है. अब इस आमरण अनशन में ग्रामीण महिलाएं भी कूद चुकी हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ग्रामीणों को लगातार गुमराह कर रहा है. इस बार जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलनकारियों ने कहा कि पूर्व में झूठे आश्वासनों के माध्यम से ग्रामीणों का आंदोलन स्थगित कराया गया, जबकि मांग निर्धारित समय तक भी पूरी नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से गांव में पानी की किल्लत चल रही है, जिसके कारण उन्हें आमरण अनशन शुरू करना पड़ा.