अल्मोड़ा: चंद वंशीय राजाओं का किला मल्ला महल और वर्तमान कलेक्ट्रेट को जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिए म्यूजियम बनाने का कार्य चल रहा है. लेकिन विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 500 साल पुरानी अल्मोड़ा की इस ऐतिहासिक धरोहर के साथ बिना विशेषज्ञों की देखरेख और बिना स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बताए मनमाने तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है.
उनकी मांग है कि इस निर्माण कार्य पर जल्द रोक लगनी चाहिए और अभी तक हुए निर्माण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के साथ जन संगठनों और स्थानीय लोगों की हुई. बैठक में कलेक्ट्रेट परिसर और मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. लोगों का आरोप है कि विगत 500 वर्षों से चंद राजाओं के शासन, इतिहास और पुरातात्विक धरोहर का बिना पुरातात्विक तकनीकी विशेषज्ञों की राय के निर्माण कार्य हो रहा है. जिस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जानी चाहिए.