अल्मोड़ा:जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण के समर्थन में बयानबाजी करने वाले राजनैतिक पार्टी के नेताओं का भी कड़ा विरोध किया.
पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन. नाराज कर्मचारियों ने गांधी पार्क चौघानपाटा में राजनैतिक पार्टियों का पुतला दहन किया. साथ ही मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. जनरल-ओबीसी इंप्लाइज फेडरेशन के संयोजक धीरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारी चौघानपाटा में एकत्र हुए.
उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर प्रदेश सरकार जल्द डीपीसी कराए.
उन्होंने आगे कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण नहीं हो सकता है तो ऐसे में राज्य सरकार को तुरंत पदोन्नति में आरक्षण के लिए डीपीसी आदेश जारी करना चाहिए. लेकिन राज्य सरकार ऐसा न कर अपने नाकारापन को साबित कर रही है.
यह भी पढ़ेंः3 मार्च से गैरसैंण में शुरू होगा बजट सत्र, पहाड़ी इलाकों को मिल सकती है सौगात
जनरल-ओबीसी इंप्लाइज फेडरेशन के संयोजक ने कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ हैं. कर्मचारियों ने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों के नेता इस मामले में गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है. साथ ही कर्मचारी ऐसे नेताओं का कड़ा विरोध करते हैं.