अल्मोड़ा: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की चिंगारी उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है. JNU में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुए मारपीट का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कड़ा विरोध किया है.
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई मारपीट का देशभर में विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का फूंका पुतला. साथ ही इस घटना के बाद गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग भी की.
JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन. पढ़ें:चौबटिया-नागपानी-दिहोली सड़क मार्ग बनने पर विवाद जारी, सेना की फायरिंग रेंज है पास
विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी शायर फैज़ अहमद फैज़ की नज्म ‘हम देखेंगे’ गाकर इस घटना का विरोध जताया. उपपा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रही है. छात्रों पर शिक्षा का शुल्क बढ़ाकर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है. जिसका विरोध करने वाले छात्रों के खिलाफ साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. इस घटना के लिए उन्होंने केंद्र की सरकार और गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया.