अल्मोड़ा: विगत तीन वर्षों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदेश सरकार से मांग करते हुए जनहित में बिना समय गंवाए सरकार इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करें.
पढ़ें-विधानसभा के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
इस अवसर पर सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू होने से समूचे पर्वतीय क्षेत्र की जनता को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं इससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति इस प्रकार है कि यहां पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया जाना ही तर्कसंगत है.
सदस्यों ने कहा कि लोग संघर्ष समिति के बैनर तले विगत तीन वर्षों से इस इस जनविरोधी कानून को वापस लेने की मांग सरकार से कर रहें हैं, लेकिन सरकार कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं है. प्रदेश सरकार को जल्द ही पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए.