उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार पर बरसे सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग, मैदान के नियम पहाड़ पर थोपने का लगाया आरोप - सर्वदलीय संघर्ष समिति समाचार

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनको प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करते हुए लगभग 2 साल का वक्त हो गया है, लेकिन प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन.

By

Published : Nov 13, 2019, 3:14 PM IST

अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ बुधवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट की आड़ में प्राधिकरण को थोपने का झूठा खेल कर रही है.

जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारियों ने चौघानपाटा में एकत्र होकर प्राधिकरण को काला कानून बताते हए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिला विकास प्राधिकरण लगाकर मैदान के नियम पहाड़ पर जबरन थोप दिए गए, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने साफ-साफ कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को हाईकोर्ट के मत्थे मड़ रही है.

यह भी पढ़ें-आयुष छात्र आंदोलन: 'हाथ' के समर्थन पर भड़के हरक, कहा- कांग्रेस शासनकाल में ही बढ़ी थी फीस

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में विकास प्राधिकरण लगाया गया, जो कि सरासर झूठ है, क्योंकि उन्होंने आरटीआई के माध्यम से इसकी जानकारी ली जिसमें कहीं भी कोर्ट के निर्देश के बाद प्राधिकरण लगाने की बात नहीं है.

यह भी पढ़ें-अयोध्या फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पैनी नजर, उधम सिंह नगर में दो मुकदमे दर्ज

उन्होंने कहा कि उनको प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करते हुए लगभग 2 साल का वक्त हो गया है, लेकिन प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो वो आंदोलन को उग्र करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details