सोमेश्वर: शहीद दिवस के मौके पर बौरारौ घाटी में आजादी के दौरान के 58 वीर सैनानियों, शहीदों और वीरांगनाओं के सम्मान में श्रद्धा सुमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, क्षेत्रीय जनता और स्कूली छात्रों ने शहीद स्मारक चनौदा में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन अध्यक्ष महिपाल भाकुनी और संचालन बालम भाकुनी और ललित भाकुनी ने संयुक्त रूप से किया.
बता दें कि शहीद स्मारक स्थल चनौदा में गत वर्षों की भांति ही स्कूली बच्चों ने शहीदों की कुर्बानी और देश भक्ति को याद किया. साथ ही उनके सम्मान में नारे भी लगाए. वहीं दो मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने आजादी के नायकों को स्मरण किया. वहीं इस मौके पर गांधी आश्रम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सैनानियों की पत्नियों को शॉल देकर सम्मानित किया. साथ ही आजादी के आंदोलन में क्षेत्र के सेनानियों के योगदान को अविस्मरणीय बताया.