अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में एक बार फिर से कोरोना के मामलो में उछाल आने लगा है. अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर में कार्यरत हिंदी विभाग में एक सहायक प्रोफेसर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद परिसर को तीन दिनों के लिए एहतिहातन बंद कर दिया गया है. हिंदी विभाग के प्राध्यापकों को सेल्फ क्वारन्टीन के लिए भेजा गया है.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एक महिला बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईव हैं. उन्हें बेस स्थित कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा एहतियातन पूरे परिसर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. तीन दिनों तक पूरे कॉलेज परिसर को कोविड के नियमों के तहत लगातार सैनिटाइज किया जाएगा.