उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्वरित समाधान योजना के तहत दूर की जा रही ग्रामीणों की समस्या - almora news

अल्मोड़ा जिले में इस योजना के तहत इन दिनों जिले के अधिकारी ग्रामीण स्तर पर कैम्प का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं. जिसका फायदा ग्रामीणों और किसानों को मिल रहा है.

Priyanka Singh
प्रियंका सिंह

By

Published : Feb 23, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 2:22 PM IST

अल्मोड़ा: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं के समाधान व ग्रामीणों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री त्वरित समाधान योजना शुरू की है. अल्मोड़ा जिले में इस योजना के तहत इन दिनों जिले के अधिकारी ग्रामीण स्तर पर कैम्प का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं. जिसका फायदा ग्रामीणों और किसानों को मिल रहा है.

सीएम त्वरित समाधान योजना के तहत दूर की जा रही ग्रामीणों की समस्या.

मुख्यमंत्री त्वरित समाधान योजना की नोडल अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद के सभी 11 विकासखण्डों के प्रत्येक गांव में कैम्प आयोजित किये जायेंगे. अभी तक विभिन्न विकासखंडों के 18 गांवों में कैम्प का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है.

इस योजना के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कैम्प का आयोजन कर सड़क, शिक्षा, पेयजल, क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते व पुलिया, शौचालय, गोशाला, पंचायत भवन निर्माण, कृषि बागवानी, रोजगार, सहित एवं आर्थिक सहायता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

पढ़ें:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले CM त्रिवेंद्र, उत्तराखंड को मिली भारत नेट 2.0 की स्वीकृति

उन्होंने बताया कि कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है जबकि कुछ समस्याओं का समाधान शासन स्तर से किया जाएगा. यही नहीं, ग्रामीणों को कैम्प के माध्यम से सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details