अल्मोड़ाःप्रमुख सचिव ग्राम विकास और उद्योग मनीषा पंवार ने अल्मोड़ा में ब्राइट एंड कॉर्नर के निकट स्थित रिवर-व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिवर-व्यू फैक्ट्री को अधिक उपयोगी बनाने के लिए शासन ने इसे ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने रिवर-व्यू फैक्ट्री में स्थित शोरुम को भी देखा और वहां बनाए जा रहे शॉल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, कोट आदि उत्पाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं, उन्होंने कहा कि रिवर-व्यू फैक्ट्री को हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि नगर में भी खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए.