रानीखेत: राजकीय चिकित्सालय परिसर में बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू हो गया है. जिससे जन औषधि केंद्र खोलने से सस्ती दरों पर लोगों को दवाइयां मिल सकेंगी.
रानीखेत में लॉकडाउन के बीच विधायक करन माहरा ने जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र खोलने से सस्ती दरों पर लोगों को दवाइयां मिल सकेंगी. जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया.
पढ़ें: कोरोना कालः महामारी की बारीकियों को समझने के लिए दून मेडिकल कॉलेज में होगा मंथन
विधायक ने कहा कि आम जनता को महंगी दवाइयां नहीं खरीदनी पड़ेंगी. बाजार रेट से आधे कीमत पर जन औषधि केंद्र में दवाएं उपलब्ध होंगी. विधायक माहरा ने राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बैठक की. विधायक निधि से पीपीई किट तथा मास्क के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की. इससे पहले भी विधायक अपनी निधि से अस्पताल में 15 लाख रुपये की धनराशि दे चुके हैं.