अल्मोड़ा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सलाहकार भास्कर खुल्बे (Bhaskar Khulbe) इन दिनों कुमाऊं के निजी दौरे पर हैं. रविवार को वह विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर के दर्शन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.
इस दौरान वह चंद राजवंश (chand rajvanshi) की ऐतिहासिक धरोहर मल्ला महल (Malla Mahal) का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने ब्रितानी दौर के संरक्षित दस्तावेज एवं फोटो गैलरी को देखने के बाद उन्होंने डीएम को स्वामी विवेकानंद के अल्मोड़ा में दिए गए दुर्लभ भाषण को डॉक्यूमेंट्री में शामिल करने के लिए कहा. ताकि युवा पीढ़ी युगपुरुष के विचारों, संदेश व सिद्धांतों जान सके.
पीएम के सलाहकार खुल्बे ने डीएम नितिन सिंह भदौरिया (Nitin Singh Bhadauria) से कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा अल्मोड़ा दौरे के दौरान जो भाषण दिए गए थे, उसको डॉक्यूमेंट्री में सहेजा जाए. जिससे कि उनके दुर्लभ भाषण को युवा पीढ़ी सुनकर उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लें.