उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: गुलदारों की धमक से खौफजदा लोग, सीसीटीवी में हुए कैद

अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला समेत आसपास के इलाके में देर रात तीन गुलदार एक साथ चहलकदमी करते सीसीटीवी में कैद हुए हैं. इलाके में गुलदार की दश्तक से लोग काफी डरे हुए है.

leopard
leopard

By

Published : May 31, 2021, 10:58 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:25 AM IST

अल्मोड़ा:जिले में इन दिनों गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला समेत आसपास के इलाके में देर रात तीन गुलदार एक साथ चहलकदमी करते सीसीटीवी में कैद हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. साथ ही विभाग को इलाके में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

गुलदारों की धमक से खौफजदा लोग.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई कोई कार्रवाई नहीं की गई. जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा की लोअर माल रोड और डाइट मैदान के पास तीन गुलदार देखे गए. स्थानीय लोगों ने रात को गुलदार के गुर्राने की आवाज भी सुनी. जब उन्होंने अपने घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो वहां एक नहीं तीन-तीन गुलदार सड़क मार्ग से उनके आंगन में दाखिल होते दिखे. जिसके बाद से ही लोगों में दहशत बनी है.

पढ़ें:हिमस्खलन से बंद गुंजी-कुटी-ज्योलीकांग मार्ग खुला, सेना और ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

स्थानीय लोगों ने प्रभागीय वनाधिकारी से जल्द से जल्द गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. इससे पहले भी इलाके में गुलदार दिखे चुके है. बता दें कि उत्तराखंड में अक्सर वन्यजीव और मानव के बीच संघर्ष के मामले सामने आते रहते है.

Last Updated : May 31, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details