अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को पुलिस लाइन में जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें:राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शहीद मोहनलाल के परिजनों को दी सांत्वना
एसएसपी नारायण मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी को निर्देश दिए गए है कि वह अभी से अलर्ट होकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त अवैध शरीब और नशे का कारोबार बढ़ जाता है. जिसकी रोकथाम के लिए अभी से प्लानिंग की जा रही है.
पढ़ें:उत्तरकाशीः DM ने शहीद मोहन लाल के गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
वहीं एसएसपी नारायण मीणा ने बताया कि इस बैठक में सभी कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में नशे की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीपीसी एक्ट के तहत पुलिस अच्छा काम कर रही है.