रानीखेत: नगर में नंदा देवी महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में तय किया गया कि तीन सितंबर को कदली वृक्ष को आमंत्रित किया जायेगा. सुबह नौ बजे पूरे विधि-विधान के साथ रायस्टेट से कदली वृक्ष लाया जायेगा. 5 सितंबर से मूर्तियों का निर्माण किया जायेगा. 6 सितंबर को सुबह मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
गौर हो कि आठ सितंबर को शोभा यात्रा के साथ महोत्सव का समापन किया जायेगा. इस दौरान बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं पेंटिग, ऐपण तथा विद्यालयों के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. चार सितंबर को जूनियर और सीनियर वर्ग की चित्रकला, बालिकाओं की ऐपण प्रतियोगिता, रात्रि साढ़े आठ बजे से सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे. पांच सितंबर को सीनियर वर्ग में बालिकाओं की मेहंदी प्रतियोगिता, कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता और विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.