उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा पर CBI के शिकंजे को लेकर बौखलाई कांग्रेस, प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार को घेरा - सीबीआई जांच

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में एक ही स्टिंगकर्ता द्वारा किए स्टिंग मामले को मोदी सरकार दो दृष्टिकोण से देख रही है. ऐसे में मोदी सरकार अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने पर आमादा है.

pradeep tamta

By

Published : Sep 4, 2019, 10:42 PM IST

अल्मोड़ाःपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हरदा पर कभी भी सीबीआई की ओर से मुकदमा दर्ज होने की खबरों से कांग्रेस में खलबली मची हुई है. इसी कड़ी में राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसके खिलाफ सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों से कार्रवाई करवाई जा रही है.

जानकारी देते राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा.

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि स्टिंगकर्ता के दो स्टिंग सामने आए हैं. पहला स्टिंग हरीश रावत का किया जाता है. जिसमें कोई लेन देन नहीं है ना ही कोई विधायक दिखते हैं. जिससे कांग्रेस की सरकार गिर जाती है.

ये भी पढे़ंःमहाअभियान पार्ट-2: इस बार प्रेमनगर से होगी शुरुआत, टास्क फोर्स भी रहेगी साथ

वहीं, दूसरा स्टिंग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के करीबियों का सामने आता है. जो उसी स्टिंगकर्ता द्वारा किया जाता है. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के करीबियों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. साथ आरोप लगाते हुए कहा कि स्टिंग में साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी और करीबियों के बीच रुपयों का आदान-प्रदान हो रहा है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रांची से देहरादून मुख्यमंत्री के करीबियों और रिश्तेदारों के खातों में जो पैसा आया उसकी जांच मोदी सरकार सीबीआई के माध्यम से नहीं करा रही है. ऐसे में वो जनता के माध्यम से सरकार से पूछना चाहते हैं कि एक ही मामले दो दृष्टिकोण से क्यों देखा जा रहा है. ऐसे में मोदी सरकार अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन विपक्ष पर खिलाफ कार्रवाई करने पर आमादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details