ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे प्रदीप टम्टा, कहा- परिवर्तन के मूड में है जनता - प्रदीप टम्टा

प्रदीप टम्टा कहते हैं कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कुछ भी विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अल्मोड़ा के लिए केंद्र से 5 करोड़ रुपये विज्ञान भवन के लिए स्वीकृत हुए थे. लेकिन सत्ता बदलने के बाद वह आजतक पूरा नहीं बन पाया है. जिससे जनता खासा नाराज है.

जीत को लेकर आश्वस्त दिखे प्रदीप टम्टा
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 11:43 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड में लोकसभा के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. इस बार राज्य के पहाड़ की सीटों पर कम मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की धड़कनें बड़ी हुई हैं. ऐसे समय में अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा के अनुसार वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि कम मतदान का साफ मतलब है कि इस बार जनता का मिजाज सरकार के खिलाफ है.

अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा

प्रदीप टम्टा कहते हैं कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कुछ भी विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अल्मोड़ा के लिए केंद्र से 5 करोड़ रुपये विज्ञान भवन के लिए स्वीकृत हुए थे. लेकिन सत्ता बदलने के बाद वह आजतक पूरा नहीं बन पाया है. जिससे जनता खासा नाराज है.

प्रदीप टम्टा ने कहा कि बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन समेत रामनगर-चौखुटिया रेल लाइन का काम शुरू नहीं हो पाया है. इन तमाम नाकामियों को लेकर वह जनता के बीच पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें जनता से खूब समर्थन मिला है और वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

Last Updated : Apr 12, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details