सोमेश्वर:कोसी नदी के पुनरुत्थान को जन आंदोलन के रूप में चलाए जाने को लेकर ताकुला ब्लॉक में छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने कोसी की सहायक नदियां मैनोली, साईं, मनसा, बामनीगाड़ आदि नदियों को बचाए रखने की शपथ ली.
बता दें कि मुख्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कोसी पुनर्जनन अभियान के तहत बीआरसी सभागार सोमेश्वर में ब्लॉक स्तरीय पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विकास खण्ड स्तर के विभिन्न विद्यालयों के जूनियर तथा सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. सीनियर वर्ग के कुल 12 और जूनियर वर्ग में 10 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता प्रतिभाग किया. जिसमें छात्रों ने रंगों के माध्यम से कोसी पुर्नजनन के उपायों को कागज पर उकेरते हुए कोसी पुर्नजनन को जन आन्दोलन के रूप में चलाने का संदेश दिया. साथ ही स्वयं सक्रिय भागीदारी निभाने और अपने-अपने गांव के लोगों को जागरूक करने की शपथ ली.