सोमेश्वर:अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सोमेश्वर इकाई के डाक सेवकों की हड़ताल जारी है. शुक्रवार को उप डाकघर सोमेश्वर के बाहर डाक सेवकों ने धरना प्रदर्शन किया. शीघ्र उनकी मांगों पर विचार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भारत सरकार को दी है. इस दौरान डाक सेवकों ने केंद्रीय संसार मंत्री और भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मांगों को दोहराते हुए ग्रामीण डाक सेवकों ने कहा 180 दिन का अवकाश स्वीकृत करने, ग्रेच्युटी की सीमा को बढ़ाने, कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, सेवा विस्तार देने, तथा डाकघर में लैपटॉप और कनेक्टिविटी आदि सुविधाएं प्रदान की जायें.
पढे़ं-उत्तराखंड का संसद सिक्योरिटी ब्रीच कनेक्शन, 29 साल पहले भी हुआ था ऐसा ही वाक्या, जब संसद में घुसे थे राज्य आंदोलनकारी
बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवकों की हड़ताल पिछले 4 दिनों से जारी है. जिस कारण आम जनता के डाक विभाग से जुड़े कार्य भी पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. डाक सेवकों का आरोप है कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से हर बार उन्हें पूरे आश्वासन दिए जाते हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि इस बार वह अपनी मांग पूरी होने तक हड़ताल में डटे रहेंगे.
पढे़ं-Parliament Security Breach: तीन दिन की सजा, तिहाड़ में बिताये दिन, मोहन पाठक को याद आया 29 साल पुराना दौर
इस मौके पर वासुदेव लोहनी, मोहन नाथ गोस्वामी, राजेंद्र सिंह कबडोला,बलवंत आर्य, शंकर प्रसाद, मुकेश चंद्र, चंदन सिंह, शंकर राम, मुकेश खर्कवाल, उम्मेद सिंह, चंदन सिंह, इंद्र राम, जगदीश राम, चतुर राम, सुरेश पांडे, दीपक नेगी, दिनेश बिष्ट, सूरज कुमार आदि मौजूद र