अल्मोड़ा:कोरोना समेत अन्य मरीजों की जांच के लिए अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में हाईटेक डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई है. अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आज बेस अस्पताल में मशीन का उद्घाटन किया. इस डिजिटल एक्स-रे मशीन के लगने से अब इसका लाभ अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत के मरीज भी उठा सकेंगे.
बता दें, 20.72 लाख रुपए कीमत की यह डिजिटल एक्स-रे मशीन बेस चिकित्सालय में सांसद निधि से खरीदी गयी है. सांसद अजय टम्टा ने कहा कि यह एक्स-रे मशीन डिजिटल मशीन है, जो वायरलेस माध्यम से काम करती है, जिससे चंद सेकंड़ों में मरीज की एक्स-रे रिपोर्ट मिल जाती है, यह मशीन बिना फिल्म के है, जिसमें रिपोर्ट डिजिटल रूप में प्राप्त होगी.