अल्मोड़ाः हार्ट केयर सेंटर को बंद हुए करीब एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन हार्ट केयर सेंटर को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. वहीं, दूसरी ओर सत्तासीन बीजेपी के नेता मुद्दे पर सरकार और खुद का बचाव करने में जुटे हैं. उधर, हार्ट केयर सेंटर बंद हो जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने हार्ट केयर सेंटर के बंद होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि बीते तीन सालों से हार्ट केयर सेंटर में कुमाऊं के पहाड़ी जिलों के मरीजों का अच्छा इलाज हुआ है. इलाज को लेकर किसी को शिकायत का मौका नहीं मिला, लेकिन अचानक यहां पर तैनात डॉक्टरों की योग्यता पर सवाल उठाकर हार्ट केयर सेंटर की दी जाने वाली पेमेंट को रोक दिया गया है. जो पूरी तरह गलत है.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ाः चुनाव में अहम रहेगा सियासी घमासान, जिला पंचायत की 45 सीटों पर होगा दंगल
उन्होंने कहा कि सरकार बहाना बना कर हार्ट केयर सेंटर चलाना ही नहीं चाहती है. क्योंकि, दो साल तक सरकार ने खुद इसका एग्रीमेंट आगे बढ़ाया था. वहीं, स्थानीय विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की कोई परवाह नहीं है. बल्कि, वो देहरादून की ब्यूरोक्रेसी की सेवा में लगे हैं.