सोमेश्वर: यातायात के नियमों का उल्लंघन और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जिसके तहत पुलिस ने 17 लोगों के चालान करते हुए ₹6100 का जुर्माना वसूला गया. साथ ही दो चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की संस्तुति संभागीय परिवहन अधिकारी से की गई है.
पुलिस क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 6100 रुपए का नकद जुर्माना भी वसूला किया. पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे 13 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करते हुए उनसे 5500 रुपए का जुर्माना वसूला. इसके साथ ही चार पहिया वाहन में क्षमता से अधिक भार ले जाने पर दो वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की.