उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 मई को होनी थी नाबालिग की शादी, दन्या पुलिस ने रुकवाई

अल्मोड़ा के दन्या में 30 मई को होने जा रही एक नाबालिग किशोरी की शादी रुकवाई है. शादी की तिथि के दिन किशोरी की उम्र 17 साल 7 माह 16 दिन थी.

Almora Danya Police
Almora Danya Police

By

Published : May 29, 2021, 8:54 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के दन्या क्षेत्र में एक नाबालिग की शादी का मामला प्रकाश में आया है. शादी की तिथि के दिन किशोरी की उम्र 17 साल 7 माह 16 दिन थी. किशोरी का विवाह 30 मई यानि रविवार को होना था. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद किशोरी का विवाह बालिग होने तक रोक दिया गया है.

दन्या के ग्राम बागपाली निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का विवाह 30 मई रविवार को तय किया था. कोरोना कर्फ्यू के बीच विवाह की अनुमति के लिए किशोरी के पिता ने भनोली तहसील में अनुमति पत्र दाखिल किया था. दन्या पुलिस को पता चला कि दुल्हन नाबालिग है और विवाह की तिथि तक वह 17 साल 7 माह 16 दिन की होगी.

पढ़ें- सुरक्षा घेरा तोड़ CM के पास पहुंचीं आशा-आंगनबाड़ी वर्कर, रखी अपनी मांग

दन्या थानाध्यक्ष ने किशोरी के पिता को उनकी बेटी विवाह की तिथि को तक किशोरी के नाबालिग होने की बात बताई गई. इस पर पिता ने लिखित में विवाह स्थगित करने का पत्र दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों से लिखित में लिया गया. भनोली एसडीएम मोनिका ने बताया कि फिलहाल किशोरी के पिता से लिखित पत्र ले लिया गया है और शादी रुकवा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details