अल्मोड़ा: जिले के दन्या क्षेत्र में एक नाबालिग की शादी का मामला प्रकाश में आया है. शादी की तिथि के दिन किशोरी की उम्र 17 साल 7 माह 16 दिन थी. किशोरी का विवाह 30 मई यानि रविवार को होना था. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद किशोरी का विवाह बालिग होने तक रोक दिया गया है.
दन्या के ग्राम बागपाली निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का विवाह 30 मई रविवार को तय किया था. कोरोना कर्फ्यू के बीच विवाह की अनुमति के लिए किशोरी के पिता ने भनोली तहसील में अनुमति पत्र दाखिल किया था. दन्या पुलिस को पता चला कि दुल्हन नाबालिग है और विवाह की तिथि तक वह 17 साल 7 माह 16 दिन की होगी.