सोमेश्वर: थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गांव में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान गांव में डीजे या लाउडस्पीकर चलाने वालों और बगैर पुलिस सत्यापन के गांव में घूम रहे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने के निर्देश दिए.
बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया. गांव में घटित होने वाली समस्त सूचना थाने में देने को कहा गया. गांव में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादों और झगड़ों की सूचना पुलिस को देने और गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों और बाहरी मजदूरों की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए. ग्राम प्रहरियों को अपना आचरण सही रखने और किसी भी आपराधिक गतिविधियों और अवैध कारोबार में लिप्त न रहने के निर्देश दिए.