अल्मोड़ा/ विकासनगर:राज्य में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन से चरस की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से पुलिस ने पांच लाख की चरस बरामद की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी अल्मोड़ा और लमगड़ा थाने की पुलिस टीम मौरनौला में शहरफाटक रोड में वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी चेक किये जाने पर स्कूटी में सवार दो युवकों के कब्जे से 05 किलो 16 ग्राम चरस पकड़ी. पकड़े गए चरस की कीमत पांच लाख 16 हजार रूपये आंकी गयी है. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है
यह भी पढे़ं-11 लोगों को विभाग ने जारी किया नोटिस, बाल श्रम करवाने वालों की अब खैर नहीं!
वहीं विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाए जाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य के तहत डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदन राम की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मैंहूंवाला तेलपुर चौक से अवैध 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ विकास नगर थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया
डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम ने बताया ऑपरेशन सत्य के तहत एक व्यक्ति धन सिंह को मैंहूंवाला तेलपुर चौक से अवैध 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में धन सिंह पुत्र मान सिंह निवासी जगथान थाना चकराता को वन तस्करी में भी जेल जाना बताया जा रहा है.