देहरादून/अल्मोडा: उत्तराखंड में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून में भी नगर क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर रिंग लगाकर कपड़े आदि बेच रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई की. जिनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किए गए. पुलिस टीम ने 44 दुकानदारों का चालान किया. 11000 रुपए का जुर्माना किया गया. 33 रिंग को कोतवाली लाया गया. अल्मोड़ा जिले के देघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाजारों व सड़कों में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत भी दी. वहीं, देघाट, भरसोली व सुरमौली बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर पुलिस ने अतिक्रमण हटाया.
पलटन बाजार में कार्रवाई:देहरादून में भी नगर क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाी की गई. पुलिस ने 44 दुकानदारों का चालान किया. एसएसपी ने जनपद क्षेत्र में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण,रेडी,ठेली, फड़ आदि लगाकर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत कोतवाली नगर क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस द्वारा पलटन बाजार और डिस्पेंसरी रोड में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्यवाही के लिए आज अभियान चलाया. पहले पलटन बाजार और डिस्पेंसरी रोड में यह लगातार शिकायत मिल रही थी कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर फुटपाथ पर रिंग लगवाते हैं. प्रत्येक दिन के रिंग लगवाने वाले से 1000 से 1500 रुपए लेते हैं. कुछ दुकानदार स्वयं ही फुटपाथ पर रिंग लगाते हैं. इस संबंध में पूर्व में भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन फिर भी कुछ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण किया जा रहा था.
सल्ट के देघाट में भी कार्रवाई:अल्मोड़ा जिले के नगर व कस्बों की सड़को, गलियों व बाजारों में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हो चुका है. अतिक्रमण राह में चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को जिले में किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.