अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कुमाऊं की 14 सीटों को साधने के लिए पीएम सिमकनी स्टेडियम में जनसभा करने जा रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के दौरे और सुरक्षा को लेकर पुलिस आलाधिकारियों ने बैठक की.
प्रधानमंत्री की जनसभा और सुरक्षा को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए 4 एसपी, 12 सीओ, 500 अधिकारी कर्मचारी, 2 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी पैरामिलिट्री सहित डॉग स्क्वायड, एंटी माइंस और सुरक्षा से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि उत्तराखंड में मतदान से पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतार दिया है. जहां एक के बाद एक पीएम की उत्तराखंड में 12 फरवरी तक तीन रैलियां हैं. आज श्रीनगर में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित किया. वहीं, अब 12 फरवरी तक पीएम मोदी की 2 रैली उत्तराखंड में होनी है. आज अल्मोड़ा और 12 फरवरी को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.