अल्मोड़ा:पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद स्थानीय लोग लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके लिए लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है. पुलिस ने बुधवार को आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति गीत और संगीत के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया.
बता दें कि क्षेत्र के स्थानीय लोग लगातार लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने अल्मोड़ा बाजार में गीत और संगीत के माध्यम से कोरोना वायरस के खतरों के बारे में लोगों को बुधवार को जागरुक किया. एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा में सख्ती के बावजूद भी युवा वर्ग लाॅकडाउन के दौरान घरों से निकल रहें हैं. पुलिस और प्रशासन को देख कर ये लोग छिप जाते है. लेकिन पुलिस के जाने के फिर वापस बाहर आ जाते है.