अल्मोड़ाःकोरोनाकाल में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. इस महामारी में पुलिस ने कोरोना योद्दा की भूमिका तो निभाई ही है, साथ ही मित्र पुलिस बनकर कई लोगों को जिंदगियां भी बचाई है. अल्मोड़ा में पुलिस गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के घर तक दवाइयां पहुंचा रही है. ऑपरेशन उम्मीद नाम से चलाए गए इस मिशन के तहत लॉकडाउन से अब तक करीब 150 लोगों तक दवाइयों की होम डिलीवरी किया जा चुका है. इतना ही नहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को पुलिस खुद खर्चा वहन कर उनके घर तक दवाइयां पहुंचा रही है.
दरअसल, अल्मोड़ा में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस ऑपरेशन उम्मीद मिशन चला रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किए गए इस मुहिम में अल्मोड़ा, हल्द्वानी, दिल्ली एम्स, यूपी के संभल, बरेली और मुरादाबाद समेत तमाम जगहों से जीवन रक्षक दवाइयां मंगवाकर मरीजों के घर तक भेजी जा चुकी है. लॉकडाउन में वाहनों के पहिए जाम होने के बावजूद भी पुलिस ने बीमारी से जूझ रहे गंभीर रोगियों के घर तक संजीवनी पहुंचाने का सराहनीय काम किया है. जो अभी भी जारी है.