उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माहः पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ताकुला रोड में चालक नंदन कुमार को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया है और उसकी ऑल्टो कार को सीज कर दिया गया है. इसके अलावा 30 अन्य वाहन चालकों के चालान किए गए हैं.

someshwar
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Feb 17, 2021, 2:26 PM IST

सोमेश्वर: जिले में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. इसी कड़ी में पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 17,750 रुपए का जुर्माना वसूला. पुलिस ने बताया कि ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत भट्टगांव में एक कार चालक शराब पीकर वाहन चला रहा था. चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार को सीज किया गया है.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ताकुला रोड में चालक नंदन कुमार को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया है और उसकी ऑल्टो कार को सीज कर दिया गया है. इसके अलावा यातायात के नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनिय के तहत 30 अन्य वाहन चालकों के चालान किए गए हैं. वहीं, सोमेश्वर बाजार में शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को और ताकुला के बसोली कस्बे में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: SDM ने शहरी विकास मंत्री के आदेश को किया दरकिनार, नहीं शुरू हुआ तहसील में शौचालय निर्माण

इसके अलावा ताकुला चौकी के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान कर रहे तीन लोगों का चालान कोटपा अधिनियम के तहत किया गया है. जबकि कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन करने पर 4 लोगों के चालान महामारी अधिनियम के तहत किए गए हैं. थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 17,750 का जुर्माना वसूल किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौजूदा पावर प्रोजेक्ट हैं नुकसानदायक, जानिए क्या करने की है जरूरत

वहीं, थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कृष्ण आश्रम ताकुला में 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत स्थानीय व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन के सदस्यों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही उन्हें सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गए. वहीं, उन्होंने वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन ना चलाने के लिए भी प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details