अल्मोड़ा: जिले के होटलों एवं ढाबों में शराब पिलाने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं. पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत बाडे़छीना में एक चाय की दुकान चलाने वाले दुकानदार को शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिले भर में पुलिस आरआरआर अभियान के तहत कार्य कर रही है. इसमें पुलिस विभिन्न स्थानों में नशे का अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जिले की परचून की दुकान हो या फिर चाय की दुकान या फिर अन्य स्थान सब पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है.
दरअसल अनेक होटल व ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाए जाने की शिकायत आए दिन मिलती है. दुकानदार शराब की दुकान से शराब लाकर उसे लोगों को परोसते हैं, जो अवैध है. धौलछीना पुलिस ने एक चाय की दुकान के मालिक को अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल एवं ढाबों की चेकिंग का अभियान के दौरान बाडे़छीना क्षेत्र की अनेक दुकानों की चेकिंग की.