अल्मोड़ा:नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों के तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान चौखुटिया पुलिस ने एक कार से 220 बोतल अवैध शराब बरामद की है. वहीं, इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी सीज कर दिया है.
इस कार्रवाई के दौरान 2 अभियुक्त मौके से फरार हो गए, जिनमें से एक बीजेपी नेता का करीबी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, चौखुटिया पुलिस ने ग्राम नौगांव अखोड़िया से गडस्यारी को जाने वाले तिराहे पर एक सेंट्रो कार को रोकने का इशारा किया. इस पर चालक कमल रौतेला और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को अंधेरे में छोड़कर भाग गए.