सोमेश्वरःहर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. जिसे लेकर सोमेश्वर थाना पुलिस बीते 22 जून से 28 जून तक नशा निषेध जागरूकता सप्ताह मना रही है. इस दौरान पुलिस युवाओं और ग्रामीणों को नशे के सेवन दूर रहने के लिए अपील कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर नशे का सेवन कर सार्वजनिक स्थानों में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 13 लोगों समेत 25 वाहनों का चालान किया है.
सोमेश्वर में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. साथ ही मादक पदार्थों का सेवन और नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस रोजाना लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 25 वाहनों के चालान किए और उनसे 20,000 रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला है.