उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेढ़ लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार, यूपी के निकले दोनों आरोपी - अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में पुलिस ने एक किलो 331 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले है.

डेढ़ लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2019, 10:23 PM IST

अल्मोड़ा:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक किलो 331 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत 1 लाख 31 हजार रुपये बताई जा रही है.

एसएसपी अल्मोड़ा पीएन मीणा ने बताया कि सल्ट पुलिस और एसओजी टीम ने इन दिनों युवाओं में नशाखोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जिले में व्यापक अभियान चलाया है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया.

डेढ़ लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

पढ़ेंः खेत में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस छापेमारी में 2 युवक गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार अरविंद कुमार और राम सिंह को 1 किलो 331 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी यूपी के मुरादाबाद नगर के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे चरस को सराई खेत से खरीदकर अपने इस्तेमाल के लिए ले जा रहे थे. उधर पुलिस का दावा है कि इस साल एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 24 मामलों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details