उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने तीन चरस तस्करों को किया गिरफ्तार

इन दिनों पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

almora
अल्मोड़ा

By

Published : Nov 30, 2020, 9:49 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों में सवा तीन किलो चरस पकड़ी है. पकड़ी गई चरस की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

पहला मामला दो लाख की चरस पकड़ी

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में एसओजी व लमगड़ा थाना की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लमगड़ा थाने के अंतर्गत गाजर गांव को जाने वाले रास्ते के पास यशपाल सिंह चिलवाल और उसके साथी घनश्याम सिंह थापा को चरस के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें-वजीफा घोटाला: अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन

दूसरा मामला

इसके अलावा दूसरा मामला लमगड़ा थाना क्षेत्र के मोरनौला का है. मोरनौला में भी पुलिस ने खुशाल सिंह नाम के एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया. तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details