अल्मोड़ा: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों में सवा तीन किलो चरस पकड़ी है. पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
पहला मामला दो लाख की चरस पकड़ी
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में एसओजी व लमगड़ा थाना की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लमगड़ा थाने के अंतर्गत गाजर गांव को जाने वाले रास्ते के पास यशपाल सिंह चिलवाल और उसके साथी घनश्याम सिंह थापा को चरस के साथ गिरफ्तार किया.