अल्मोड़ा: 13 साल की नाबालिग से पांच लोगों द्वारा दुराचार करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है और एक नामजद आरोपी पिछले दिनों आत्महत्या कर चुका है. पुलिस फरार आरोपी की गरिफ्तारी की कोशिश में जुटी है.
13 साल की नाबालिग से दुराचार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - misbehavior
13 साल की नाबालिग से पांच लोगों द्वारा दुराचार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महेंद्र कुमार, राजन राम और पंकज आर्य को धारा 376 आईपीसी 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण पहले इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ नहीं हो सकी थी, जिसके बाद पिछले दिनों इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी महेंद्र कुमार, राजन राम और पंकज आर्य को धारा 376 आईपीसी 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
जबकि, इस मामले में एक आरोपी चंदन राम ने पिछले दिनों जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली थी. वहीं, एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस मामले में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि नाबालिग से दुराचार करने वाले मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.