अल्मोड़ाःफर्जी यूट्यूब आईडी बनाकर बिना सहमति के एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करना एक छात्र को भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवती ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर छात्र को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र ने फर्जी यूट्यूब चैनल बनाकर युवती की सहमति के बिना एक वीडियो तैयार किया. जिसके बाद यूट्यूब चैनल में अपलोड कर वीडियो के लिंक को सोशल मीडिया वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद युवती और उसके परिजनों को मानसिक आघात पहुंचा.